भारतीय महिला हॉकी टीम ने लालरेमसियामी, नेहा गोयल और वंदना कटारिया के गोलों की बदौलत विश्वकप टूर्नामेंट के क्रॉस ओवर मुकाबले में इटली को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब 2 अगस्त को उसका मुकाबला आयरलैंड से होगा। भारत और आयरलैंड एक ही पूल में थे। आयरलैंड और भारत के मैच में भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब भारत खेलने उतरेगा तो उसके पास आयरलैंड से उस हार का बदला चुकाने और सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनेहरा मौका रहेगा।
दर्ज की पहली जीत
भारत ने लंदन में प्री-क्वार्टर क्रॉस ओवर मैच में मंगलवार को इटली को एकतरफा मैच में 3-0 से हराया। भारत की इस जीत के पीछे इसका बेहतर खेल रहा। भारतीय महिला हॉकी ने मैच की शुरूआत से ही अपना आक्रमक रूख अपनाए रखा। मैच के 9वें मिनट में भारत लालरेमसियामी ने शानदार गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। नेहा गोयल ने 45वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत का दूसरा गोल दागा जबकि वंदना कटारिया ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत का तीसरा गोल किया। तीसरे गोल के साथ ही भारत ने इटली की उम्मीदोंं को समाप्त कर दिया। और साथ ही इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
पेनल्टी को किया गोल में कन्वर्ट
भारतीय टीम मे इस मैच में अपनी पुरीन गलतीयों नहीं दोहराई। पूरी टीम आक्रमक दिखी साथ ही साथ इस मैच में चीम का डिफेंस भी मजबूत दिखा। भारतीय टीम ने इस मैच में तीन गोल किए जिसमें से एक गोल पेनल्टी से आया। 41वें मिनट में मोनिका ने पेनल्टी कार्नर दिलाया, लेकिन इस पर गोल नहीं हो सका। वहीं तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले रानी का अनुभव एक बार फिर टीम के काम आया और भारत को पेनल्टी कार्नर मिला। नेहा ने काफी जद्दोजहद के बीच गेंद को जाली में भेदकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। वहीं गोलकीपर सविता पूनिया ने अपना बेदतरीन प्रर्दशन जारी रखते हुए इटली को कोई नहीं गोल नहीं करने दिया।