जालौन में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान थे अब व्यापारी भी बारिश के कारण परेशान हो रहे है। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से पानी उरई की गल्ला मंडी में घुस गया है जिससे गल्ला मंडी तालाब में तब्दील हो गई है और पानी व्यापारियों की दुकानों में घुस गया है जिससे व्यापारियों का रखा माल पानी के कारण गीला हो गया है और वह सडने लगा है। मंडी में पानी के आ जाने और उनका माल भींग जाने से व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हो गया है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
उरई की गल्ला मंडी का यह नजारा देखने लायक है, जहां पूरी मंडी में पानी ही पानी नजर आ रहा है। जहां भी आपकी नजर जायेगी चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देगा और पानी में डूबे आपको गेंहू के बोरे भी दिखाई देगें जो मंडी में पानी भर जाने के कारण डूबे दिखाई दे रहे है। मंडी के इस हाल से व्यपारियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है क्योकि मंडी प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिये किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे व्यापारियों का गेहूं-चना सरसों से लेकर अन्य माल पानी के कारण बर्बादी की कगार पर पहुँच गया है। अपने माल के खराब होने से व्यापारी परेशान है और इसकी शिकायत मंडी प्रशासन से कर चुका है लेकिन मंडी सचिव द्वारा कोई सुध न लिये जाने से व्यापारी अपना दुखड़ा रो रहे है।
गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी ने बताया कि मंडी परिसर की सभी नालियों वर्षों से चोक है और इसकी सफाई नहीं हुयी है जिससे पानी मंडी में भर जाता है। इसके बारे में कई बार अधिकारियों को बताया गया लेकिन सफाई कर्मियों ने नाली साफ नहीं की जिससे आज मंडी में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और इस पानी से उनका करोड़ों का नुकसान है। उन्होने बताया कि पानी भर जाने के कारण व्यापारियों का गेहूं, चना, मटर मसूर, सरसों के साथ तिली और अरहर का माल खराब हो गया है।
इस बारे में जब मंडी सचिव प्रदीप कुमार सिंह से जानकारी ली तो उन्होने अपना सारा ठीकरा नगर पालिका पर फोड़ दिया और बताया कि मंडी की नालियाँ साफ है और जिन दो नाले से मंडी की नालियाँ जुड़ी है वह अतिक्रमण की चपेट में है जिससे मंडी का पानी नहीं निकल पा रहा है और इसके लिये कई बार नगर पालिका के अधिकारी से कहा लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब उनसे पूछा कि मंडी में सफाई कर्मियों का पेमेंट नहीं हो रहा और 8 सफाई कर्मी की जगह सिर्फ 4 से ही काम कराया जा रहा तो इससे भी उन्होने पल्ला झाड़ लिया और बताया कि यह कोई समस्या नहीं यह सब ठेकेदार का काम है और उसकी ज़िम्मेदारी है।
हिंद न्युज़ टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति