उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में जिला अस्पताल तालाब बन चुका है। यहाँ के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की जिला अस्पताल में खुलकर उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ।
फ़िरोज़ाबाद में मरीज पानी में होकर डॉक्टर के पास जाने को मजबूर हैं लेकिन देखने वाली बात है कि जो मरीज पानी में होकर डॉक्टर के पास जा रहे हैं,वहाँ डॉक्टर समय पर अस्पताल में नहीं पहुँच रहे हैं और मरीज़ों को घण्टों इन्तज़ार करना पड़ रहा है। फ़िरोज़ाबाद जिला अस्पताल और डॉक्टरों को इलाज़ की सख़्त ज़रूरत है क्योंकि फ़िलहाल दोनों ही बीमार हैं।
अस्पताल के साथ ही नगर निगम भी किसी से कम नहीं है। फ़िरोज़ाबाद नगर निगम होने के बावजूद अस्पताल हो या सड़क सभी के हालात एक जैसे ही नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि फ़िरोज़ाबाद में विधायक और मेयर दोनों ही बीजेपी सरकार के हैं, इसके बावजूद फ़िरोज़ाबाद के हालात की किसी को परवाह नहीं है।
डॉ सुधाकर चरम रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बरसात के पानी से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा पानी गंभीर बीमारियों को रूप देता है और इस से कई तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं जो जल्दी ठीक नहीं होते।
सीएमएस आर के पांडे का कहना है कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द से जल्द जिला अस्पताल के हालात सुधारते हुए नज़र आएँगे।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए फ़िरोज़ाबाद से किशन चंद्रा