You are here
Home > slider > दक्षिणी दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने ठक-ठक गिरोह के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने ठक-ठक गिरोह के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share This:

दिल्ली के स्पेशल स्टाफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली के दक्षिणी जिले के पुलिस ने ठक-ठक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो  अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए हवाईजहाज से एक दूसरे शहर जाता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह की खास बात यह थी कि ये आरोपी एक ही रूट पर अपनी वारदात को अंजाम देते थे।

दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी हासिल कि है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनो आरोपियों की पहचान मदनगीर, दिल्ली निवासी दीपक (26), अमित (25) और रमेश (25) के रूप में हुई।दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों से हुई बातचीत के अनुसार ठक-ठक गिरोह की बढ़ती वारदातों को देखकर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने अपनी देख-रेख में एक टीम गठित कि जिसमें एसआई राजीव बमल व हवलदार सतीश शामिल थे। टीम कि कई महीनों की मेहनत के बाद उन्हें एक गुप्त सूचना मिली जिसके बाद स्पेशल स्टाफ ने एशियन मार्केट केपास से ठक-ठक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरोह वारदात को अजांम देने के लिए कार के दरवाजे में ठक-ठक की आवाज करते थे और जैसे ही चालक का ध्यान भटकता था आरोपी कार से महंगा सामान लेकर गायब हो जाते थे। इसके अलावा ये गिरोह अपने साथ मिर्ची पाउडर का स्प्रे भी रखता था। अभी तक ये गिरोह अमृतसर, पंजाब, दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी में वारदात को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Top