You are here
Home > slider > मुजफ्फरपुर – शेल्टर होम से भारी मात्रा में कॉन्डम और शराब की बोतलें हुई बरामद

मुजफ्फरपुर – शेल्टर होम से भारी मात्रा में कॉन्डम और शराब की बोतलें हुई बरामद

Share This:

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में बच्चियों से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न कांड के सरगना ब्रजेश ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे एक और शेल्टर होम पर पुलिस ने आज छापेमारी की है।  इस छापेमारी के दौरान पुलिस को शेल्टर होम की छत से भारी मात्रा में कॉन्डम और शराब की बोतलें मिली हैं।

जानकारी के मुताबिक एफएसएल की छह सदस्यीय टीम ने चार कमरों को तोड़ा तो वहां से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। मौके पर एफएसएल टीम के साथ महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी और इस केस की आईओ कलावती कुमारी भी मौजूद थीं।

आपको बता दे, मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से रेप का शर्मनाक मामला सामने आने के बाद एक और इस शेल्टर होम से संदिग्ध खबरें आई थीं। जिसके बाद इस स्वाधार गृह पर आज पुलिस ने यहां कार्रवाई की। बीते 9 जून को सरकार के आदेश पर स्वाधार में रहने वाली 16 महिलाओं को बेगुसराय शिफ्ट कर दिया गया था। जब्त कागजात की समीक्षा से यह पता चला था कि यहां से 11 महिलाएं गायब हैं।

गौरतलब हो, ब्रजेश ठाकुर के संरक्षण में चलने वाले मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह से 34 लड़कियों से दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई हैं। 31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Top