पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद भवन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने आडवाणी के पांव भी छुए। वहीं इस मुलकाता के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। लेकिन संसद भवन में हुई इस मुलाकरा पर आडवाणी के क़रीबी लोगों का कहना हैं कि ये एक रूटीन बैठक है और जब भी ममता बनर्जी संसद सत्र के दौरान दिल्ली आती हैं तो संसद भवन में आडवाणी से मुलाक़ात करती हैं। आपको बता दे कि इससे पहले आडवाणी के करीबी माने जाने वाले चंदन मित्रा ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।
#WATCH: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee meets senior BJP leader Lal Krishna Advani in Parliament. #Delhi pic.twitter.com/5YbkKDUXj3
— ANI (@ANI) August 1, 2018
संसद भवन में जब आज ममत बनर्जी पहुंची तो वो सबसे पहले लाल कृष्ण आडवाणी से ही मिलीं। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि आडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं, आज उनसे मिलकर उनका हालचाल पूछा हैं। साथ ही देश में चल रही एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा की। ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। ममता बनर्जी अपने तीन दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं, जहां वो आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी।
विपक्षी नेताओं से होगी मुलाकात
2019 के आम चुनावों को देखते हुए ममता महागठबंधन को बनाने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों ने नेताओं से मुलाकात करेंगी। साथ ही साथ वो दोपहर 12.30 से शाम चार बजे तक विपक्षी दलों के सांसदों से मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन से भी मुलाकात की। इसके साथ ही वो तृणमूल के सांसदों से संसद में मुलाकात करेंगी। शाम पांच बजे वह सोनिया गांधी से उनके घर मिलने जाएंगी। शाम छह बजे कर्नाटक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात करेंगी। वहीं रात आठ बजे साउथ एवेन्यु में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात होने वाली हैं।