You are here
Home > slider > Birthday special: Google ने ‘ट्रेजडी क्वीन’ मीना कुमारी का Doodle बनाकर दी श्रद्धांजली

Birthday special: Google ने ‘ट्रेजडी क्वीन’ मीना कुमारी का Doodle बनाकर दी श्रद्धांजली

Share This:

भारतीय सिनेमा की ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी का आज जन्मदिन है, तो मीना कुमारी के 85वें बर्थडे की याद में आज Google ने उनको श्रद्धांजली देते हुए उन्हें याद किया है।

आपको बता दें, अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सबको दिवाना बनाने वाली मीना कुमारी की याद में Google ने शानदार Doodle बनाकर याद किया है। मीना कुमारी का जन्म मुंबई में 1 अगस्त, 1932 को हुआ था। आज उनका 85वां जन्मदिन है। मीना कुमारी का असली नाम महजबीं बानो था। मीना के पिता ‘अली बख्स’ पारसी रंगमंच के कलाकार और उनकी मां थियेटर कलाकार थी।

खबरों की मानें तो मीना कुमारी का बचपन बहुत ही दर्द में गुजरा था। इसलिए जब भी उनकी फिल्मों में कोई भी दुख का सीन होता तो उनके एक्टिंग से उस सीन में जान आ जाती थी। मीना कुमारी ने ज्यादातर दुख भरी फिल्मों में ही काम किया था। इसलिए उन्हें हिंदी फिल्मों की ट्रेजिडी क्वीन कहा जाता है।

तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली ‘ट्रेजडी क्वीन’ ने फिल्मों में ऐसा अभिनय किया है, कि जिनके लिए उन्हें आइडल बनाकर आज भी याद किया जाता है। 1940 की फिल्म ‘एक ही भूल’ में विजय भट्ट ने उनका नाम महजबीं से बदल कर मीना कर दिया। 1946 में आई फिल्म बच्चों का खेल से बेबी मीना 13 वर्ष की आयु में मीना, मीना कुमारी बन गई।

Leave a Reply

Top