बदायूं जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। जबकि एक बदमाश फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में इनामी बदमाश और उघैती यहासने के एसएचओ भी घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा दो जिंदा व एक खाली कारतूस भी बरामद किए है।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मगंलवार की आधी रात को थाना उघैती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रियोनाई खितौरा मार्ग पर बदमाशो की मौजूदगी की सूचना पर घेरा बन्दी की। पुलिस से घिरते देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे एक गोली 25 हजार के ईनामी बदमाश अबरार को जा लगी। जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जबकि अबरार का साथी बदमाश प्रेमपाल उर्फ चौधरिया फायरिंग करते हुए फरार हो गया। बदमाशों के ओर से हुई फायरिंग में एसओ उघैती ललित भाटी घायल हो गए। एसओ व बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण क्षेत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस रिकार्ड में उक्त इनामी बदमाश अबरार का आपराधिक गैंग भी पंजीकृत है साथ ही उस पर 4 लूट, एक गैंगस्टर, दो बार पुलिस से मुठभेड़ रहाजनी, हत्या जैसे तमाम मुकदमें जनपद और जनपद से बाहर भी दर्ज है। अबरार का पूरा आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उधर फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है।
हिंद न्युज टीवी के लिए बदायूँ से आशु बंसल