मेरठ में एक बार फिर सांप्रदायिक झड़प होने से बाल-बाल बचा। थाना कोतवाली छेत्र के मोरिपाड़ा में बाइक और स्कूटी की रास्ते में पार्किंग को लेकर अलग-अलग धर्म के दो समुदायों में जमकर मारपीट हो गयी। ये सारा मामला एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मारपीट में घायल युवक ऋषभ रस्तोगी ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ कार से व्रन्दावन गया हुआ था, देर रात जब वह घर वापस आया तो उनकी गली के बाहर दूसरे समुदाय के कुछ बाहरी युवकों ने अपनी बाइक और स्कूटी बीच रास्ते में खड़ी कर रखी थी। जब उनसे रास्ते से बाइक हटाने को बोला गया तो युवकों ने बाइक हटाने से मना कर दिया। जिससे कहासुनी से लेकर मारपीट हो गयी।
पास में दुकान पर लगे कैमरे में ये सारा मामला कैद हो गया, जिसमें मुस्लिम समाज के दस से पन्द्रह युवक कार सवार युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं। इसी बीच पीड़ितों ने अपने परिजनों को फ़ोन करके बुला लिया। मौके पर परिजनों के साथ-साथ कॉलोनी के कुछ लोग भी आ गए।
वहीं पुलिस को अलग-अलग समुदाय के बीच मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथपैर फूल गए आनन फानन में कई थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुंची। मौके से मारपीट करने वाले युवक फरार हो गए। मौके पर मौजूद सीओ कोतवाली दिनेश कुमार का कहना है कि आपसी पड़ोसियों में मारपीट का मामला है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
वहीं मारपीट को लेकर नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में जमकर हंगामा किया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी दी, मगर सभी आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वहीं बीजेपी कार्यकताओं ने चौबीस घण्टे के भीतर आरोपियों के गिरफ्तार ना होने पर थाने पर घेराव करने की धमकी दे डाली।
वहीं कावड़ मेले को देखकर पुलिस प्रशासन किसी भी तरह का बवाल या अनहोनी न हो जाए इसलिए पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के यहाँ लगातर दबिश दे रही है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा