जालौन जनपद के संधी गाँव में अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें इलाज के दौरान महिला सहित 2 की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद झाँसी रेंज के डीआईजी के साथ जालौन के एसपी और आला अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और पूरे मामले की जाँच में जुट गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली है।
पूरी घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संधी की है। इस गाँव में रात के समय अज्ञात लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में महिला सहित 5 लोगों को गोली लग गई। जिससे वे बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज़ सुनकर गाँव के लोग दहशत में आ गए।
वहीं घायलों को देख ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने सभी को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इलाज के लिये पहुँचे 5 लोगों में महिला सहित दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
इस घटना की जानकारी के बाद झाँसी रेंज के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल जालौन के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी 4 थानों की पुलिस और फ़ौरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जाँच में जुट गए। गाँव में पुलिस ने जानकारी की तो फायरिंग करने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों और घायलों के परिजनों ने बताया कि रात के 1 बजे अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी और उसके बाद लोगों के घायल होने की सूचना मिली। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें आजाद और जय देवी की मौत हो गई। वहीं 3 घायलों का इलाज चल रहा है।घटनास्थल पर 4 थानों की पुलिस के साथ पहुँचे जालौन के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फायरिंग अज्ञात लोगों द्वारा की गई है और इसकी जाँच की जा रही है।
जब उनसे पूँछा कि 3 दिन पहले भी फायरिंग हुयी थी और 1 व्यक्ति घायल हुआ था तो उन्होंने बताया कि पिछली सारी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है और जाँच की जा रही है। उसके बाद ही मामला सामने आयेगा और अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है और इसकी भी जाँच की जा रही है। हिरासत में किसी को लिये जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिये कुछ लोगों को बुलाया है और उस के बाद ही कुछ कहेंगे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति