उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर ऐक्सिस बैंक के सामने कैश वैन लूट का अब सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है। जिसमें एक बाइक सवार बदमाश दिखाई दे रहा है। साथ ही पुलिस ने वैन लूट में शामिल एक आरोपी का स्केच भी जारी किया है। राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया हैं वो राजभवन के सामने हैं।
राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम बदमाशों नें राजभवन के सामने एक्सिस बैंक में पैसा जमा कराने पहुंची कैश वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 6.44 लाख रुपए लूट लिए जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं। इस गोलबारी में कैश वैन में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जनकारी लगते ही डीजीपी, एडीजी एलओ, एडीजी लखनऊ जोन, आईजी, एसएसपी समेत तमाम पुलिस के बड़े अफसर पहुंचे गए। एसएसपी ने अपराधियों का तुरंत पता लगाने के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा कर दी।
राजभवन के सामने जिस तरह से बदमाशों मे लूट की घटना को अंजाम दिया उससे तो साफ पता चलता हैं कि बदमाशों के ज़हन में पुलिस का कितना खौफ हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित कर दी। एसएसपी द्वारा अपराधियों का पता बताने पर 50 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने एक बदमाश का स्केच भी जारी किया हैं।
यह पुलिस ने यह स्केच कस्टोडियन से पूछताछ के आधार पर बनाया गया है। पुलिस ने संदिग्ध के स्केच का मिलान सीतापुर के अपराधी सतीश मिश्र की फोटो से कराया। पुलिस का अनुमान है कि सतीश से संदिग्ध का चेहरा मिल रहा है। फिलहाल अभी तफ्तीश जारी है और पुलिस जल्द ही घटना के अनावरण की बात कह रही है। इससे पहले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लुटेरे की गाड़ी का नम्बर जारी किया था, जो फर्जी निकला है। नंबर बाइक का ना होकर एक्टिवा स्कूटर का है।