मैदानी क्षेत्र व पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा से बुढ़ाना की हिंडन नदी में 2 दिन पूर्व पानी आ गया था। नदी में हर पल पानी बढ़ोतरी की ओर है, जिससे गांव सफीपुर-भसाना मार्ग पर बने पुल के नीचे समंदरशोक की ठान्स लग गयी है।
यदि आज कल में यह साफ नहीं हुआ तो नदी में बढ़ते पानी से पुल को खतरा हो सकता है। अब देखना यह है कि वह भाजपा नेता जो बड़े-बड़े होर्डिंग्स में फोटो छपवाकर हिंडन को साफ करने का दम भर रहे थे, वह पुल के नीचे फसे मलबे को हटवाने में कितना योगदान देते हैं।
वहीं 2 दिनों से शुगर मिल अधिकारियों को भी इसकी सुध नहीं आयी। सफीपुर व बुढाना के दोनों पुल मलबे से फटने को तैयार है, लेकिन सफाई कराने को स्थानीय प्रशासन भी आगे नहीं आ रहा है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बुढ़ाना से संजय त्यागी की रिपोर्ट