You are here
Home > slider > ‘फन्ने खां’ ने मोदी सरकार से बचने के लिए, बदला ‘अच्छे दिन कब आएंगे’ गाना

‘फन्ने खां’ ने मोदी सरकार से बचने के लिए, बदला ‘अच्छे दिन कब आएंगे’ गाना

Share This:

ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ये फिल्म रिलीज होती इस फिल्म के एक गाने से मोदी सरकार को ठेस पहुंची है और जिस कारण फिल्म के गाने को बदलाव किया गया है।

आपको बता दें, कि ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे स्टार है। जिस गाने से मोदी सरकार को बुरा लगा है, उस गाने के बोल थे, ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’, लेकिन अब इस गाने के लिरिक्स को बदलकर ‘अच्छे दिन अब आये रे’ किया गया है।

खबरों की मानें तो ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ के लिरिक्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘अच्छे दिन’ पर हमला माना जा रहा था क्योकि इस गाने के बाद से ही चुनावों में वादों को लेकर मोदी सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा था।

फिल्म की रिलीज से पहले किसी तरह की मुसीबत ना आ जाए, इसलिए हो सकता है, कि फन्ने खां डॉयरेक्टर ने अचानक इस गाने के बोल में बदलाव कर नया गाना लॉन्च किया है। फन्ने खां के साथ-साथ अगस्त में 2 और फिल्में रिलीज होने जा रही है। ‘मुल्क’ और ‘कारवां। अगस्त में कौन बाजी मारता है। पता नही, लेकिन बड़ा धमाका जरूर होने वाला है।

Leave a Reply

Top