You are here
Home > slider > मथुरा में भारी बारिश के चलते आठ गोवंश की मौत

मथुरा में भारी बारिश के चलते आठ गोवंश की मौत

Share This:

छाता कोतवाली क्षेत्र के गाँव तरौली के पास गौशाला में बारिश का पानी भर गया। बारिश के पानी से गौशाला मे रखा भूसा खराब हो गया जिसके कारण गोवंश की लगातार मौत हो रही है।

दूषित भूसा खाने से आठ गोवंश की मौत हो गयी। बीस से अधिक गाय-बछड़े बीमार हो गये हैं। गायों के बीमार होने की सूचना के बाद भी पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुँचे। गाँव तरौली स्थित स्वामी बाबा मंदिर में गौशाला संचालित है।

गौशाला में ३०० से अधिक गाय हैं। दो दिन पूर्व जिले में जोरदार बारिश के चलते चारों ओर जलभराब हो गया और गौशाला प्रबंधन की लापरवाही की वजह से भूसा खराब हो गया। दूषित भूसा खाने से आठ गायों की मौत हो चुकी है वहीं दर्जनों गायें बीमार हो गयी।

रात में तेज बारिश होने तथा शेरगढ़ रजबहा की पटरी टूटने से बाड़े में पांच-पांच फीट पानी भर गया। गौशाला में पानी भरने से कई कुंटल भूसा खराब हो गया है। अब गायों के खाने के लिए भूसा नहीं है।

इससे गायों के लिए चारे की समस्या पैदा हो गयी है। अकबरपुर गोपाल जी गोशाला के संत मदन मोहन दास ने तरौली पहुंच कर बीमार गायों को दवा देकर उपचार किया है। गौशाला संचालक बल्लभदास ने गौ भक्तों से गायों की चारे आदि की व्यवस्था की अपील की है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए राहुल खरे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top