दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को किसानों की आय बढ़ाने के संदर्भ में एक मुख्य ऐलान किया। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए ‘मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोत्तरी सोलर योजना’ का ऐलान किया है। इस योजना में राष्ट्रीय राजधानी के किसानों की आय तीन से पांच गुणा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर योजना के अनुसार कृषि भूमि के अधिकतम एक तिहाई हिस्से में सौर पैनल को इस प्रकार लगाया जा सकता है की जिससे कृषि संबंधी गतिविधियां प्रभावित ना हों।
मंत्रीमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से वार्ता करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘मौजूदा समय के व्यवस्था से किसानों को प्रति एकड़ 20,000 से 30,000 रुपए की दर की आय होती है, लेकिन इस योजना को लागू किए जाने से किसानों की आय प्रति एकड़ के हिसाब से तीन से पांच गुना तक बढ़ जाएगी।