समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूँ लोकसभा की बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रूमा देवी अहिवरन सिंह इण्टर कालेज कोल्हाई का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् ग्राम जरसैनी, भोजपुर, निजामपुर, शहजादनगर, सिरसौली, अब्दुल्लागंज तथा कस्बा उझानी में आयोजित विभिन्न राजनैतिक तथा निजी कार्यक्रमों में शिरकत कर आम जनता की समस्याओं को सुना।
ग्राम कोल्हाई में रूमा देवी अहिवरन सिंह इण्टर कालेज के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की साढे तीन साल की सरकार तथा अखिलेश यादव की पांच साल की सरकार में जितने विकास कार्य हुए उतने आजादी से लेकर अब तक नहीं हुए।
जनपद बदायूँ में शिक्षा के क्षेत्र में पिछली समाजवादी पार्टी की सरकारों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए जिसके अन्तर्गत मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज, इण्टर कालेज, मॉडल स्कूल तथा कन्या डिग्री कालेज जैसे शिक्षण संस्थाओं की स्थापना हुई जिसके फलस्वरूप समाज का बुद्धिजीवी वर्ग ने जाग्रित होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया। परन्तु केन्द्र व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार पदारूढ हुई है, बदायूँ समेत पूरे प्रदेश में विकास का पहिया रूक गया है।
प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के झूठ को अच्छी तरह से समझ चुकी है तथा जनता के बीच केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के प्रति अंसतोष बढता जा रहा है। इसी का परिणाम है की फूलपुर, गोरखपुर तथा कैराना में जनता ने समाजवादी पार्टी को भरपूर जन समर्थन दिया तथा भविष्य में आने वाले लोकसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, हिमांशु यादव, किशोरी लाल शाक्य, हाजी अजमल, उदयवीर शाक्य, राहुल यादव, रंजीत वाष्र्णेय, अवधेश यादव, विपिन यादव, वी.पी. यादव प्रभात अग्रवाल सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बदायूँ से आशू बनसल की रिपोर्ट