You are here
Home > slider > जानिए केरल के ईसाइयों के हलाला का सच

जानिए केरल के ईसाइयों के हलाला का सच

Share This:

कभी हलाला के नाम पर बल्तकार का मामला सामने आता है, तो अब कन्फेशंस के नाम पर योन शोषण का मामला सामने आया है। भारत सरकार ने छह धर्मों – हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन के जनसंख्या के आंकड़े जारी किए। वर्ष 2011 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कुल आबादी 121.09 करोड़ है।

जारी जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक देश में ईसाइयों की आबादी 2.78 करोड़ है। जो देश की कुल आबादी का 2.3% है। ईसाइयों की जनसंख्या वृद्धि दर 15.5% रही, जबकि सिखों की 8.4%, बौद्धों की 6.1% और जैनियों की 5.4% है। देश में ईसाई की जनसंख्या हिंदू और मुस्लिम के बाद सबसे अधिक है।

दरअसल केरल में 4 पादरियों पर आरोप लगा है कि उन्होंने कन्फेशंस के नाम पर एक महिला के साथ दूष्कर्म की कोशिश की। पूरा मामला जाननें के लिए देखिए खास बात-चित नरेश तोमर के साथ।

Leave a Reply

Top