छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य सरकार के स्मार्ट फोन वितरण योजना को लेकर कटाक्ष किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की स्काई योजना के तहत कॉलेजों के छात्रों को 30 जुलाई को स्मार्टफोन वितरण किए जाने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारी कर रही है कि रमन सरकार मोबाइल वितरण की जल्दबाजी और वाहवाही लूटने को इतने बेताब है कि उन्हें किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन के वितरण के लिए बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को बुलाया जा रहा है। कांग्रेस ने कटाक्ष किया है कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और यह सरकार उत्सव मना रही है। वहीं प्रवक्ता धनजय सिंह ठाकुर ने कहा की भाजपा का यह कैसा राष्ट्रवाद मोबाइल चाइना मैड़ सिम अम्बानी मेड आखिर सरकारें हुए लोगों की प्रथम जिम्मेदरी शासकीय उपक्रमो का बढ़ावा देना होता है, देश की सबसे बड़ी संचार सेवा भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के सीमो को क्यों नहींवितरित किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में पुराने bsnl के उपभोक्ताओं को नये टॉवर लगने से वर्तमान में हो रही परेशानियों से समाधान भी मिल पाता। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी व्यापारिक सोच की पार्टी है जब भाजपा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिओ सिम का प्रमोशन करते हो तो रमन सिंह कैसे पीछे हो सकते थे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए रायपुर से अतीक खान