You are here
Home > slider > महाराष्ट्र के रायगढ़ में खाई में गिरी बस, 33 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र के रायगढ़ में खाई में गिरी बस, 33 लोगों की गई जान

Share This:

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बस 400 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसके कारण 33 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा महाराष्ट्र के बालेश्वर में रायगढ़ और सीतारा जिले की सीमा पर हुआ है। बताया जा रहा हैं कि यह बस दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के स्टाफ को लेकर रायगढ़ की ओर जा रही थी जिस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुझे दुख है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है।’

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन जरूरी सहायता के लिए सभी प्रयास कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारी और मैनेजमेंट सिस्टम अपना काम कर रहे हैं।

वहीं  रायगढ़ जिले के जिलााधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बस खाई में गिरने से उसमें सवार 33 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के शिकार सभी व्यक्ति एक कृषि विभाग की विद्यापीठ में काम करते थे और वह वीकेंड पिक्निक के लिए निकले थे। सुबह करीब 10 बजे ये हादसा हुआ।

Leave a Reply

Top