सहारनपुर में कल बरसात के चलते एक मकान गिरने से चार लोगों की जान जा चुकी और अब सड़क के बीचों बीच वन विभाग द्वारा कटे पड़े की वजह से दो घरों के चिराग बुझ गए। इस हादसे में दो सगे भाई और उनका एक साथी था। वन विभाग की लापरवाही के चलते तीनों ने अपनी जान गवा दी।
आप को बताते चलें कि सहरानपुर के कोतवाली बेहट के शाकुंभरी रोड पर चूहड़पुर के पास बाईक पेड़ से टकराई और बाईक सवार तीनों युवकों की मोके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी बताए जा रहे हैं, वहीं इन तीनों में से एक कि एक सप्ताह पहले ही शादी हुई है।
दरअसल तीनों युवक बेहट से दुकान बंद कर घर जा रहे थे, बेहट से कुछ दूरी पर गांव चूहड़पुर के पास वन विभाग द्वारा तीन दिन से पेड़ कटा पड़ा है। जिसकी शिकायत वन विभाग को ग्रामीणों ने की थी पर अब तक भी ये पेड़ सड़क से नही उठाया गया, जिसके चलते ये हादसा हुआ है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगेन्द्र कल्याण की रिपोर्ट