You are here
Home > slider > बलिया के सरकारी स्कूलों का हुआ ‘धर्म परिवर्तन’, नाम के आगे लगा इस्लामिया

बलिया के सरकारी स्कूलों का हुआ ‘धर्म परिवर्तन’, नाम के आगे लगा इस्लामिया

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के नाम से ऐसे कई विद्यालय चलने का मामला सामने आया है   जो बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध हैं। यहां शिक्षकों की नियुक्ति भी इस्लामिक प्राथमिक विद्यालय पर कार्य भार ग्रहण करने के आदेश के साथ कि गई है। यहां मुस्लिम बच्चों को उर्दू भी पढ़ाई जाती है और विद्यालय शुक्रवार को बंद भी रहता है। मगर अब शासन से आदेश के बाद आनन फानन में इन विद्यालयों के नाम से इस्लामिया शब्द हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और शुक्रवार की छुट्टी अब रविवार में बदल दी गई है।

बलिया जिले के सीयर शिक्षा क्षेत्र का यह इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय उभांव है जो वर्षों से चल रहा हैं और यहां के अध्यापक की नियुक्ति भी इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के नाम से की गई हैं। इस स्कूल में सहायक अध्यापक मुहमम्द अयूब की नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी और तब से वो बच्चो को पढ़ा रहे हैं। इस विद्यालय में 84 बच्चे हैं जिनमे आधे से अधिक मुस्लिम वर्ग के है। मुहम्मद अयूब हालांकि बच्चों को इंग्लिश पढ़ा रहे है मगर उनका कहना है यहां बच्चो को उर्दू भी पढ़ाई जाती है। उनका यह भी कहना है किताबे हिंदी में आती है मगर मुस्लिम बच्चो को उर्दू भी पढ़ाई जाती है। पहले इस विद्यालय में छुट्टी शुक्रवार को होती थी। मगर विभाग के निर्देश पर छुट्टी शुक्रवार की बजाय रविवार को कर दी गई है।

इस जैसे इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय इस सियर शिक्षा क्षेत्र में ही 6 है और ये कब से चल रहे है इसकी जानकारी खुद विभाग को भी नही थी। मगर अब शासन के निर्देश के बाद इन विद्यालयों से इस्लामिया शब्द हटाने का फरमान जारी कर दिया गया है। विभाग  के अधिकारी का कहना है कि ये कब से चल रहा है और कैसे चल रहा था इसकी जांच कराई जाएगी। अब इस्लामिया शब्द हटाने का आदेश कर दिया गया है । और शुक्रवार की छुट्टी भी रविवार को कर दी गई है।

वर्षो से संचालित होते आ रहे इन विद्यालयों के नाम आनन फानन में इस्लामिया शब्द हटाने की वजह जो भी हो यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। मगर जो भी अधिकारी अब तक जांच करने जाते थे वो आखिर किस बात की जांच करते थे। क्या इसकी भी जांच होगी।

वहीँ एबीएस से जब पुछा की जनपद में ऐसे कई विद्यालय है जो इस्लामिया स्कूल के नाम से चलते हैं तो इसके जवाब में एबीसए  ने बताया कि ऐसा पहले से चला रहा था। बी आई के अंतर चलता था इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के नाम से जनपद में करीब ऐसे लगभग 20 विद्यालय हैं जिसमे एक अंग्रेजी मीडियम का हो गया है। लेकिन अब इसे सुधार लिया गया है । जब प्रभारी बी एस ए सुभाष गुप्ता से ये पूछा गया कि उन विद्यालयों में शुक्रवार को सप्ताहिक छुटी ही तय है जबकि अन्य अन्य विद्यालयो में रविवार को होती हैं तो प्रभारी बीएसए ने बताया कि अब ऐसा नहीं है। सरकारी दस्तावेजों में ऐसे विद्यलयो के नाम ई कर कर इंगित कर जे भेज और मागये जाते थे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top