You are here
Home > breaking news > नरेंद्र मोदी के एक ऑटोग्राफ ने बदल दी, गरिब लड़की की किस्मत

नरेंद्र मोदी के एक ऑटोग्राफ ने बदल दी, गरिब लड़की की किस्मत

Share This:

कोलकात में नरेंद्र मोदी की 16 जुलाई को मिदनापुर में एक रैली थी। जब मोदी वहं उपस्थित लोगों से बाते कर रहे थे, तो अचानक पंडाल गिरने से कई लोग घायल हो गए। घायलों में 19 साल की रीता मुडी भी थी, लेकिन घायल होने के बाद उसकी किस्मत बिगड़ी नही ब्लकि ओर अच्छी बन गयी।

बता दें, कि घायलों से मिलने व हाल जानने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्‍पताल पहुंचे, तो उनकी मुलाकात बांकुड़ा की रहने वाली रीता मुडी से भी हुई। रीता ने पहले तो प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की और उनका ऑटोग्राफ मांगा। प्रधानमंत्री ने ऑटोग्राफ देते हुए कागज पर लिखा, ‘रीता मुडी, तुम सुखी रहो’।

अब रीता का कहना है, कि मोदी से ऑटोग्राफ के बाद वह अचानक ही सेलेब्रिटी जैसी हो गई है। ऑटोग्राफ के बाद से ही रीता की लाइफ बदल गई। ऑटोग्राफ देखने के लिए रीता के घर में लोगों की भींड़ लगी हुई है।

वहीं रीता की मां का कहाना है, कि ऑटोग्राफ के बाद से रीता शादी के दो ऑफर भी आ चुके है। ऑटोग्राफ से पहले जो लोग शादी के लिए दहेज की मांग कर रहे थे। उन लोगों ने भी दहेज के लिए मना कर दिया है।

Leave a Reply

Top