मौसम विभाग के बताए गये अनुमान के अनुसार मानसून आने वाले दो से तीन दिनों में ओर तेजी पकड़ सकता है। जिस तरह देश के उत्तरी भाग में मानसून अब सामान्य से कम रह गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा ऐसा माना जा रहा है, कि भारत के उत्तरी राज्यों समेत पूर्वी राज्यों में भी मानसून की सक्रियता और बढ़ जाएगी।
बता दें, कि उत्तरी भाग में कमजोर मानसून का असर खरीफ फसलों की बुवाई पर भी पड़ा है, पिछले साल की अपेक्षा इस साल 14 फीसदी बुवाई कम हुई है। उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे कई राज्यों में मौसम विभाग के अनुसार जारी किए गए आंकडों से 54 और 36 फीसदी बारिश कम ही हुई है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चरण सिंह का कहना है, कि पिछले साल की अपेछा लगभग 8 फीसदी बारिश कम हुई है, वही दूसरी ओर मानसून 2-3 दिन में अपनी तेजी फिर से तकड़ सकता है।