मथुरा जिले मे दो दिन से लगातार बारिश के चलते चारो ओर जल भराव की समस्या और बाढ जैसे हालत हो गये है वही गालियाँ और नाले साफ न होने से नगर निगम के दावो की बारिश पोल खुल दी है। मथुरा शहर के लेकर देहात क्षेत्रो मे चारो ओर पानी ही पानी भरा हुआ है शहर के प्रमुख चौराहो पर पांच पांच फीट का पानी भरा हुआ है लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है नगर निगम और जिला प्रशासन के कानो तक जू नही रेंगी। जल भराव को लेकर लोगो ने जिला प्रसासन को कोस रहे।
जिले मे दो दिन से लगातार बारिश हो रही शहर के नया बस स्टैंड, भूतेश्वर चौराहा, होली गेट और चौक बाजार मे कई फीट पानी भरा हुआ हैं। वहीं नेशनल हाईवे की बात करे तो बारिश के चलते हाईवे पर भी पानी भरा होने के कारण वाहनों की लम्बी कतारे जाम की लगी हुई है। लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं। बारिश होने से पहले नगर निगम के द्वारा लाख दावें किए जाते थे कि सड़को पर जल भराव की समस्या नहीं होगी लेकिन बारिश के पानी ने जल भराव से मथुरा जिले मे बाढ जैसे हालत बन गये है। वहीं यमुना नदी मे भी लगातार हो रही बारिश के चलते जल स्तर बढने लगा है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे