You are here
Home > slider > मथुरा में बारिश का कहर, अचानक एक मकान में हुआ 20 फीट गहरा गढ्ढा

मथुरा में बारिश का कहर, अचानक एक मकान में हुआ 20 फीट गहरा गढ्ढा

Share This:

मथुरा जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते चारों ओर जलभराव हो गया है, वहीं बारिश के पानी से कई इलाकों के मकानों में दरार भी पड गयी है। रिफाइनरी थाना क्षेत्र नगला गढ़ी में मकान में अचानक बीस फीट का गढ्ढा होने से हडकम्प मच गया। घर के सभी लोग सुरक्षित हैं, मकान जमीन मे धसने से लोग भयभीत हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल का मुआयना किया गया। मकान धसने से कोई जन हानि नही हुई है। दरअसल सुबह पांच बजे अचानक मकान मे जोर दार धमाका हुआ घर मे रह रहे लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो मकान के एक कमरे मे बीस फीट गहरा गढ्ढा हो गया था।

मकान पुराना होने के कारण बारिश मे मकान धस गया। कमरे में रखा सामान भी गहरे गढ्ढे मे जा गिरा। बडा हादसा होने से तो टल गया लेकिन बारिश मे पुराने मकान गिरने से लोग भयभीत हैं।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top