You are here
Home > slider > भाजपा अध्यक्ष ने बताया, हुमायूं को बाबर का पिता

भाजपा अध्यक्ष ने बताया, हुमायूं को बाबर का पिता

Share This:

राजस्थान में भाजपा के अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बाबर और हुमायूं पर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए है और इस बयान के चलते इतिहास की सच्चाई को लेकर बड़ी बहस भी शुरू हो गई है।

बता दें, कि मदनलाल सैनी ने 24 जुलाई को बयान दिया कहा- “जहां तक मुझे पता है, जब हुमायूं मर रहा था, उसने बाबर को बुलाकर कहा- कि तुम्हें हिंदुस्तान पर राज करना है तो एक बात हमेशा ध्यान रखना। गाय, ब्राह्मण और महिलाओं का हमेशा सम्मान करना।

भाजपा के अध्यक्ष मदनलाल के इस बयान में कई ग़लतियां निकलने के कारण मदनलाल को घेरे में लिया जा रहा है। मदनलाल की सबसे गलती तो ये थी, कि उन्होंने बाप को बेटा और बेटे को बाप यानी हुमायूं को बाबर का पिता बता दिया, ब्लकी सच यह है, कि बाबर हुमायूं के पिता था।

मदनलाल का ये बयान अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना पर था। अलवर में अपनी गाय ले जा रहे एक व्यक्ति को गोरक्षकों ने चोर समझकर पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर भाजपा पर सवाल उठाये जा रहे है।

Leave a Reply

Top