मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र ग्रांड रिसाला मैरिज होम में 5 दिन पूर्व एक शादी समारोह के दौरान जेवरात चोरी हुऐ। चोरी के जेवरातों को बेचने के लिए कुछ लोग सरधना फ्लाई ओवर के नीचे मंदिर के पास खड़े थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक महिला व पुरुष को दबोच लिया जो कहीं जाने की तलाश मे खड़े थे।
पुलिस दोनों ने आरोपियों की निशानदेही से एक हार, एक ज़ंजीर, एक झुमकी, दो कंगन, व एक मंगलसूत्र के साथ 1700 रुपए की नगदी बरामद कॉ। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया की हमने पाँच या छः दिन पहले ग्राउंड रिसाला मैरिज होम से राज़ की मदद से जेवरात चुराए थे।
जिसमें की कुछ सफेद धातु के गहने व रुपयों से भरा बैग संस्कृति मंडप से राज़ के साथ चुराया था। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, इसके अलावा पहले भी इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जो की अभियुक्तों द्वारा लूट के दौरान सभी जेवरात बेचने के लिऐ जा रहे थे जिसमें की कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा दोनो को पकड़ लिया गया और घटना का खुलासा किया गया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट