You are here
Home > slider > तालाब में तबदील हुई गाजियाबाद की सड़के

तालाब में तबदील हुई गाजियाबाद की सड़के

Share This:

आज गाजियाबाद में सुबह से हो रही लगातार बारिश से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पूरा शहर एक तरह से मानो तो जलमग्न हो गया हो। शहर की पोश कॉलोनियों बारिश के पानी से लबालब भर गई हैं बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर और प्रतिष्ठानों के अंदर तक आ गया हैं, जिससे महानगर के लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  आपको बता दें कि आज सुबह से ही गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में काफी बारिश हो रही है जिससे कि सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जल भराव के कारण महानगर की सड़कों पर जाम की समस्या प्रमुखता से बढ़ गई है। शहर में जगह-जगह जाम है लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और काफी दिक्कतें आ रही है। जलभराव की समस्या ने एक बार फिर गाजियाबाद नगर निगम की पोल खोल दी है। नगर निगम के लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है आज महानगर की पोश  कॉलोनी में भी पानी पूरी तरह से भरा हुआ है जगह जगह जाम की समस्या है सडको पर लम्बा लम्बा जाम लगा हुआ है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top