पाकिस्तान में कल शाम आम चुनावों के लिए वोटिंग संपन्न हुई। जिसके बाद वोटों की गिनती की शुरू की गई। आम चुनाव के अंतिम रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ARY NEWS के अनुसार, मतदान खत्म होने के तुरंत बाद पूरे पाकिस्तान में शुरू हुई वोटोंं की गिनती में देर रात तक आए अंतिम रुझानों में इमरान की पार्टी पीटीआई 121 सीटों पर आगे है। वही, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल- एन) इन चुनावों में पीछे है और उसे 58 सीटों पर बढ़त हासिल है। जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 35, जबकि अन्य 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
अभी तक आए रूझानों के अनुसार पाकिस्तान में हंग असेंबली बनती हुई दिख रही है। पाकिस्तान में 272 सीटों पर चुनाव हुए हैं ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 137 सीटों की दरकार हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसें में माना जा रहा हैं कि वो ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकते है।