मथुरा कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके मे स्कूल की एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी और गाडी पानी से भरे गढ्ढे मे जा गिरी। बच्चों की चीक पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और गाडी मे फंसे स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया। गाडी पलटने से बारह बच्चे चोटिल हो गये। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बच्चों को मामूसी चोटे ही आई हैं।
बता दे कि कोसी कला थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर घर जा रही थी तभी वैन का टायर फटने से वैन अनिंयत्रित होकर पानी के गढ्ढे मे जा गिरी। वैन मे पन्द्रह बच्चे सवार थे बच्चो की चीक पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची चोटिल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया लेकिन कुछ समय बाद सभी बच्चों को घर वापस भेज दिया गया। कोसी कला मे बडा हादसे होने से टल गया क्योकि गढ्ढे मे ज्यादा पानी होता तो पानी मे डूबकर बच्चो की मौत हो सकती थी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे