You are here
Home > slider > गाजियाबाद बिल्डिंग हादसा में बिल्डर के पार्टनर ने किया सरेंडर

गाजियाबाद बिल्डिंग हादसा में बिल्डर के पार्टनर ने किया सरेंडर

Share This:

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बिल्डिंग गिरने के मामले में बिल्डर के पार्टनर मनीष गोयल ने सिहानी गेट थाने में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि मनीष ही वो शख्स है, जिसका पूरा पैसा इस बिल्डिंग में लगा हुआ था। बिल्डिंग गिरने के मामले में सह-आरोपी मनीष गोयल ने इस बात का खुलासा किया है कि संबंधित थाने को 20,000 रुपये दिए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि समायिका डेवलपर्स ने उन्हें बिल्डिंग बनाने में पार्टनर बना दिया था।

मनीष के मुताबिक इस बिल्डिंग को समायिका डेवलपर्स बना रहा था। मनीष का कहना है कि उनका सेनेटरी और टाइल्स का काम था और जब मुख्य कंपनी के पास पैसा कम पड़ा तो मनीष को पार्टनर बना लिया गया। जब भी पैसा देने की बात आती थी, तो मनीष गोयल से संपर्क किया जाता था। मनीष ने कभी भी साइट पर जाने से इनकार किया है।

यह भी बता दें कि मनीष गोयल ने सरेंडर भले ही कर दिया है, लेकिन इस बात पर भी संशय है कि पुलिस मनीष की गिरफ्तारी औपचारिक तौर पर करती है या नहीं। क्योंकि मामले में तीन मुख्य आरोपी हैं, जो अभी फरार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों का भी नाम है, जिनमें जांच में मनीष गोयल का भी नाम बतौर सह-आरोपी शामिल है। मनीष जैसे ही थाने पहुंचे, उनको डिटेन कर लिया गया है। एसएसपी गाजियाबाद का कहना है कि अभी मामले में औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में इंद्रगढ़ी कॉलोनी की बिल्डिंग रविवार को गिर गई थी। जिसमें 10 लोगों के फंसे होने की बात कही गई थी। मौके से 7 लोगों को निकाल लिया गया था और 8वें शख्स की लाश मिली थी। अगले दिन सुबह यानी सोमवार को 8 साल के बच्चे की लाश भी मलबे में से मिली थी। इस तरह मलबे में से निकाले गए लोगों की संख्या 9 तक पहुंच गई थी।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top