देश में बढती मॉब लिंचिंग ने एक बड़ा रूप ले लिया है। अलवर में हुई मॉब लिंचिंग के मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें, कि मुस्लिमानों के बीच काम करने वाले RSS के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार का कहना है, कि अगर देश के लोग बीफ खाना बंद कर देंगे। तो देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। देश में मॉब लिंचिंग का स्वागत नही किया जा सकता है।
ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, जो एक प्रतिष्ठित भक्त भी है, आज वह जो कर रहे हैं। वह करने में काफी लंबा सफर तय किया है.’ उन्होंने कहा, जीसस धरती पर गौशाला में आए थे। इसलिए वहां पर गाय का मां बोलते है। मक्का मदीना में गाय को अपराध माना जाता है, उन्होंन यह भी कहा, क्या हम संकल्प नही कर सकते, कि धरा को पाप से मुक्त कर सकेंगे।