वाल्मिकी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक्टर सलमान खान की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को खारिज कर दी है। अब दो हफ्ते बाद इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
आपको बता दें, सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर FIR को रद्द करने और साथ ही सभी राज्य सरकारों की पुलिस को यह निर्देश दिया जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत या एफआईआर दर्ज न करने की मांग की थी।
बता दें, पिछली सुनवाई में सलमान खान को राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत राजस्थान सहित 6 राज्यों में चल रहे मुकदमों पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने इसे मामले से जुड़े शिकायतकर्ता और राज्यों से जवाब मांगा था।
क्या है पूरा मामला
सलमान पर आरोप है, कि फिल्म “टाइगर जिंदा है” के प्रमोशन के दौरान दिसंबर में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों आपस में बातचीत करते हुए वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे है। इस इंटरव्यू में सलमान खान पर वाल्मीकि समाज का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। कई शहरों में सलमान के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया था। फिल्म “टाइगर जिंदा है” का भी जमकर विरोध हुआ था। वाल्मीकि समाज का कहना था, कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।