You are here
Home > slider > ग्रेटर नोएडा की अवैध बिल्डिंगों को 7 दिन में या तो बिल्डर गिराएं वरना अथॉरिटी खुद इमारतों को गिरा देगी

ग्रेटर नोएडा की अवैध बिल्डिंगों को 7 दिन में या तो बिल्डर गिराएं वरना अथॉरिटी खुद इमारतों को गिरा देगी

Share This:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लगातार 3 इमारतें गिरने से अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सर्तक हो गया है। और अब अथॉरिटियों ने अवैध इमारतों को सात दिन में गिराने का निर्देश दे दिया है।

इसके लिए अब नोटिस भी भेजा जा चुका है, जिसमें कहा गया है कि इन अवैध इमारतों को बिल्डर सात दिन में तोड़कर गिरा दें। और अगर बिल्डर ऐसा करने में जरा सी भी देरी या आना-कानी करते हैं तो अथॉरिटी खुद इमातों को गिरा देगी। प्रशासन का यह कदम बेशक से सराहनीय है मगर इस कार्रवाई से इन इमारतों में रह रहे लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर वो अब परिवार को लेकर कहां जाएं।

ग्रेटर नोएडा में गिरी बिल्डिंग का हाल!

गाजियाबाद में कल ही हुआ है हादसा

गाजियाबाद में रविवार को पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इमारत में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। यह ज़मीन जिस शख्स की है उसका नाम प्रसन्नजीत गौतम है और बिल्डर का नाम मनीष गोयल है। दोनों ही आरोपियों की पुलिस अभी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Top