You are here
Home > slider > आज तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, रवांडा के राष्‍ट्रपति को देंगे 200 गाय

आज तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, रवांडा के राष्‍ट्रपति को देंगे 200 गाय

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं, इस दौरे पर विदेश मंत्रालय का कहना है कि ‘रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे से अफ्रीका महाद्वीप के साथ हमारा संबंध और मजबूत होगा’। हमारे देश के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पिछले चार साल में अफ्रीका के 23 दौरे कर चुके हैं।

रवांडा से मोदी 24 जुलाई को युगांडा पहुंचेंगे, जो पिछले 21 साल में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा मोदी अपने रवांडा दौरे के दौरान रवांडा के राष्‍ट्रपति को 200 गायों का अनमोल तोहफा देने की तैयारी में भी हैं।

दो करार पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद
मोदी के इस दौरे के दौरान दो करार पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है जिसमें एक औद्योगिक पार्क के लिए 10 करोड़ डॉलर और इतनी ही राशि कृषि और सिंचाई परियोजना के लिए दी जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका में 10वां शिखर सम्मेलन
दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स नेताओं का 10वां शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिसका विषय ‘चतुर्थ औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और साझी समृद्धि के लिए विकासशील देशों का सहयोग’ रखा गया है। ब्रिक्स सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के आमंत्रित समूह में रवांडा, युगांडा, टोगो, जांबिया, नामीबिया, सेनेगल, गैबन, इथोपिया, अंगोला और अफ्रीकन यूनियन चेयर शामिल हैं।

Leave a Reply

Top