You are here
Home > slider > मुजफ्फरपुर : लड़की की हत्या कर शव दफनाने के मामलें में खुदाई शुरू

मुजफ्फरपुर : लड़की की हत्या कर शव दफनाने के मामलें में खुदाई शुरू

Share This:

एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर में चलाए जा रहे अल्पावास गृह परिसर में एक लड़की की हत्या करने और शव को परिसर में दफनाने की बात सामने आने पर बालिका गृह परिसर में  चिह्नित स्थान खुदाई शुरू कर दी गई हैं।  सोमवार को बच्ची को दफनाये जाने का आरोप लगाने वाली बच्ची ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बताया कि कहां खुदाई करायी जाए। आपको बता दें कि बालिका गृह की एक पीड़िता ने कहा था कि बात नहीं मानने पर एक लड़की को इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गयी थी। इसके बाद उसका शव दफना दिया गया।

संसद में गूंजा मामला

अल्पावास की लड़कियों से यौन शोषण किये जाने का मामले की गूंज संसद में भी सुनाई दी। मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया। साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हो जाने के बाद सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि इस कुकृत्य में किन-किन लोगों का हाथ है।

तेजस्वी बोले मुख्यमंंत्री के करीबी एनजीओ वाले

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने बालिका गृह के मालिक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा, ‘जो एनजीओ बालिका गृह चलाता है उसका मालिक सीएम नीतीश कुमार का करीबी है। उसने उनके लिए चुनाव में प्रचार भी किया था।’

क्या है पूरा मामला

सरकार द्वारा संचालित बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं ने अपने ही संस्थान के लोगों पर यौन शोषण और हिंसा का आरोप लगाया था। इस बात का खुलासा मुंबई की प्रतिष्ठित संस्था ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ नें अपनी सोशल ऑडिट रिपोर्ट में किया था। इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के आधार पर जिला बाल कल्याण संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने महिला थाने में बालिका गृह का संचालन करने वाले एनजीओ ‘सेवा संकल्प एवं विकास समिति’ के कर्ता धर्ता और पदाधिकारियों पर केस दर्ज कराया गया था।

पटना मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज (पीएमसीएच) ने बालिका गृह की बच्चियों के शोषण की पुष्टि कर दी है। एसएसपी हरप्रीत कौर के मुताबिक 21 बच्चियों का मेडिकल रिपोर्ट आया है, जिसमें 16 बच्चियों के साथ यौनाचार की पुष्टि की गई है। पांच बच्चियों के साथ किसी तरह का यौनाचार नहीं हुआ है। आठ बच्चियों के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं मेडिकल जांच में बच्चियों के यौन शोषण की पुष्टि होने के बाद पिछले महीने पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या 10 हो गई है।

Leave a Reply

Top