सावन का महीना 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस बार सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है। ऐसा माना जाता है, कि सावन के महीन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस साल सावन का महीना बेहद खास है, क्योकि पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 30 दिनों का है, जिसमें पांच सोमवार शामिल है। पिछले साल सावन का महीना 29 दिनों का था, जिसमें सिर्फ 4 सोमवार शामिल थे।
इस बार सावन का महीना क्यों है खास?
शास्त्रों के अनुसार जिस साल सावन में 5 सोमवार होते है। उस साल रोटक व्रत लगता है। मान्यता के अनुसार रोटक व्रत यानी 5 सोमवार व्रत रखने वालों की भगवान शिव और माता पार्वती सभी इच्छाएं पूरी करते है।
सावन के महीने का महत्व
चैत्र के पांचवे महीने को सावन का महीना कहा जाता है। सावन के महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव ने सावन के महीने में माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा था। सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते है।
मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में व्रत रखने वाली लड़कियों को भगवान शिव के आशीर्वाद से मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त होता है। इस महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से पद, प्रतिष्ठा, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
कैसे करें सावन के महीने में शिव का पूजन
1.सोमवार की सुबह जल्दी उठें, स्नान कर तन मन को पवित्र करें।
2.फिर शिव मंदिर में जाकर गणेश जी की वंदना करें।
3.उसके बाद शिव पार्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं।
4.शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए ॐ नमः शिवाये का जाप करेंय़
5.शिवजी का विल्व पत्र ,आक धतूरा फल धुप दीप से पूजन करें।
Know, what is this special in the month of Sawan