You are here
Home > breaking news > करणी सेना ने दी मुन्ना बजरंगी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर आंदोलन की चेतावनी

करणी सेना ने दी मुन्ना बजरंगी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर आंदोलन की चेतावनी

Share This:

जौनपुर में आज मुन्ना बजरंगी के तेरहवी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘सुखदेव सिंह गोगामेड़ी’, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ‘सूरजपाल अम्मू’ और ‘पुरेदायल कसेरू’ गांव पहुंचे। जहां मुन्ना बजरंगी को श्रद्धांजलि देने के बाद आंदोलन की बात की।

आपको बता दें, कि बागपत जेल में 9 जुलाई को मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद आज उनके पैतृक गांव में तेरहवीं का आयोजन किया गया। जहां करनी सेना और संगठन मंत्री सूरज पाल ने कहा- कि प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। हर जगह अराजकता का माहौल है।

जिस तरीके से मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या हुई है। यह साधारण बात नही है। उनका कहना है, कि हत्या के पीछे एक गहरी साजिश है। करनी सेना न्याय के लिए लखनऊ में आंदोलन करेगी।

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह का कहना है, कि विधायक अलका राय उनके पति की हत्या को भगवान का इंसाफ बता रही है। 10 दिन पूर्व ही मैंने हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन कार्रवाई नही की गई। सरकार बताए कि 13 दिनों में किसको गिरफ्तार किया गया। किन लोगों से पूछताछ हुई। हम सीबीआई जांच चाहतें है, सीबीआई के बिना सही तथ्य सामने नही आएगे।

करनी सेना ने साफ चेतावनी दी है, कि सीबीआई जांच के बिना वो शांत नही बैठेंगे। बजरंगी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से पांडे अभिषेक

Leave a Reply

Top