You are here
Home > breaking news > Vedio: अमेजन के जंगल में दिखा 22 साल से अकेले रह रहा शख्स

Vedio: अमेजन के जंगल में दिखा 22 साल से अकेले रह रहा शख्स

Share This:

अमेजन के जंगल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में 22 साल से अकेले रह रहे एक व्यक्ति के बारे में पता चला है। ब्राजील की इंडियन फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए, इस वीडियो में व्यक्ति की दुर्लभ तस्वीरें देखी गई है।

आपको बता दें, कि इस व्यक्ति के बारे में किसी को कोई जानकारी नही है। माना जा रहा है, कि यह अपनी जनजाति का आखिरी जीवित व्यक्ति है। आखिरी बार उसके जिंदा होने के सबूत मई में मिले थे। दूर से बनाई गई इस वीडियो में व्यक्ति अमेजन के जंगल  में पेड़ों के बीच कुल्हाड़ी से पेड़ को काटता दिख रहा है।

इस वीडियो में बताया गया है, कि इससे पहले इस शख्स की सिर्फ एक ही तस्वीर थी, जो 1990 के दशक में ली गई थी। इस शख्स की उम्र 55 से 60 साल के करीब है और उसकी सेहत काफी अच्छी है।खबरों की मानें तो उसके साथी जनजाति के सभी सदस्य 1995 या 1996 में मर गए है।

फाउंडेशन के सदस्यों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने बाहरी दुनिया से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Leave a Reply

Top