You are here
Home > slider > संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक झलक है- अमित शाह

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक झलक है- अमित शाह

Share This:

कल संसद में राहुल गांधी के इल्जामों से बचते हुए भाजपा ने विपक्ष को हार के मुंह तक पहुंचा दिया। जिसके बाद अब ब्यानों का सिसिला शुरू हो चुका है, कोई अविश्वास प्रस्ताव को 2019 का रिजल्ट बता रहा है तो कोई इसे बिजेपी पर पहला वार कह रहा है। इस पूरे मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने क्या कुछ कहा यहां विस्तार से जानें-

  • संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक झलक है।
  • यह मोदी सरकार तथा उसके मंत्र सबका साथ सबका विकास में लोगों के भरोसा को दिखाता है।
  • अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है।
  • वंशवाद की राजनीति, नस्लवाद और तुष्टीकरण’ को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की एक बार फिर गरीब पृष्भूमि से आने वाले प्रधानमंत्री को लेकर नफरत उजागर हो गई है।
  • बिना बहुमत और कोई उद्देश्य ना होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ उद्देश्यहीन प्रस्ताव लाकर ना केवल अपने राजनीतिक दिवालियेपन का परिचय दिया है, बल्कि लोकतंत्र को कुचलने के अपने पुराने इतिहास को भी दोहराया है।
  • हमारी सरकार के पास देश का पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Top