You are here
Home > breaking news > मॉब लिंचिंग पर ममता सख्त, बोलीं- 15 अगस्त से करूंगी भाजपा हटाओ, देश बचाओ की शुरुआत

मॉब लिंचिंग पर ममता सख्त, बोलीं- 15 अगस्त से करूंगी भाजपा हटाओ, देश बचाओ की शुरुआत

Share This:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा है कि वे 15 अगस्त से भाजपा हटाओ, देश बचाओ की शुरुआत करेंगी। यह देश को एक नई दिशा की ओर ले जाएगा। इसके साथ सीएम ममता बनर्जी ने देश में हो रही मॉब लिंचिग की घटनाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस तरह की घटनाओं से लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस में कुछ अच्छे लोग भी हैं, जिनकी मैं बहुत इज्जत करती हूं। लेकिन कुछ लोग घिनौना खेल खेल रहे हैं।

भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुए चंदन मित्रा

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के साथ कई नेताओं के आज जुड़ने से टीएमसी को और मजबूती मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा, कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद नईमुल हसन, कांग्रेस की सबीना यास्मीन और मिजोरम के पूर्व महाधिवक्ता विश्वजीत देब टीएमसी में शामिल हुए। इसकी घोषणा आज खुद ममता बनर्जी ने की है। इन नेताओं के टीएमसी में शामिल होने से ममता बनर्जी को और मजबूती मिलेगी।

बता दें, कल ही केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी भी विपक्ष के साथ खड़ी नजर आई थी। लेकिन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था और सरकार को भारी बहुमत हासिल हुआ था। इसके बाद ममता बनर्जी का यह बयान आया है। संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को ललकारते हुए कहा था कि 2019 के आम चुनाव में यही विपक्ष जिसको आज आप कमतर आंक रहे हैं, वही आपको भारी बहुमत के साथ हराने जा रहा है।

गौरतलब है कि विपक्ष की तरफ से जो वाजिब सवाल उठाए गए थे, उसका जवाब पीएम ने नहीं दिया, उल्टा विपक्ष को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करते रहे और विपक्ष पर आरोप लगाते रहे कि विकास में विपक्ष रोड़े अटका रहा है और कांग्रेस का इतिहास बहुत दागदार रहा है।

Leave a Reply

Top