You are here
Home > breaking news > मीट प्लांट में गैस लीक होने से तीन की मौत,पीड़ितों ने लगाया हापुड़ रोड पर जाम

मीट प्लांट में गैस लीक होने से तीन की मौत,पीड़ितों ने लगाया हापुड़ रोड पर जाम

Share This:

यूपी के मेरठ में गुरुवार यानी 19 july को BSP के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक के मीट प्लांट में तीन मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें, मीट प्लांट में तीन मजदूरों की मौत गैस लीक होने की वजह से हुई थी। इन मौतों से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। खबरों की मानें तो तीनों लोग मीट प्लांट के सीवर में सफाई कर रहे थे। इस दौरान जहरीली गैस गैस लीक होने लगी, जिसने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते तीनों प्लांट में ही बेहोश हो गए। इसके बाद तीनों की मौत हो गई.।

पुलिस का कहना है, कि मामले में अच्छी तरह से कार्रवाई की जा रही है। उधर मृतकों के परिजनों में काफी आक्रोश भरा हुआ है। उनका कहना है, कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।इस घटना से गुस्साए लोगों ने हापुड़ रोड पर जाम कर दिया और मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ितों को मुआवजे देने की मांग कर रहे है।

मामले की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे देने के लिए सरकार से दरख्वास्त करने की बात कही। अधिकारियों के काफी समझाने के बाद मृतकों के परिजनों ने जाम खोला।

Leave a Reply

Top