बलिया के उपनिबंधन कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक लड़की को कुछ लोग पकड़ कर कार्यालय से बाहर खिंचने लगे।फिर पकड़ो पकड़ो मारो मारो की आवाज आने लगीं। उसी बीच एक लड़के को भीड़ तंत्र ने खूब पीटा।
देश मे भीड़ तंत्र पर मचे बवाल के बाद सुप्रीप कोर्ट को आगे आना पड़ा। लेकिन भीड़ तंत्र को कौन समझाए जब चाहे निर्णय लेने लग रही ऐसा लग रहा मानो देश मे कोई कानून नाम की चीज़ ही नही है। यकीन नही होता तो खुद देख लीजिए बलिया कोतवाली क्षेत्र में यह रजिस्टार कार्यालय है जहां पर एक युवक को भीड़ की मौजूदगी में खूब पीटा उसी भीड़ में से कोई इसकी वीडियो बना लिया।
दरअसल, पूरा मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरतपुरा गाँव की है जहां एक नाबालिक युवती अपने पड़ोस के लड़के के साथ परिवार के विरोध में शादी करने के लिए बलिया रजिस्टार कार्यलय पहुँच गयी। जिसमें परिजनों की रजामंदी नही थी फिर क्या था दिलो को जोड़ने वाला यह कार्यालय युद्ध का मैदान बन गया। लड़की के परिजनों ने लड़की को जबदस्ती अपने साथ ले गए साथ ही साथ जीने मरने की कसमें खाने वाला यह युवक फरार हो गया। लेकिन लड़की की परिजनों ने आरोपी युवक को धर दबोचा और पूरी भीड़ ने युवक को खूब पीटा जिसमे युवक को काफी चोट भी आई लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी रजिस्टार कार्यालय लोगो से खचा खच भर था लेकिन कोई बोलने वाला नही था।
मीडिया के कैमरे पर लड़की के परिजन न पीड़ित पक्ष कुछ बोलने को तैयार हुआ न ही कोई लिखित तहरीर दी गयी। सबसे बड़ी बात यह रही कि जब लड़की नाबालिक थी तो शादी कैसे हो रही थी जब यह जानने की कोशिश की गई तो उप निबंधन अधिकारी भी कैमरे पर हलकाते और सिर हिलाते नजर आए।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार