You are here
Home > breaking news > समुद्र के 434 मीटर नीचे मिला 133 बिलियन डॉलर का सोना, रूस में मचा बवाल

समुद्र के 434 मीटर नीचे मिला 133 बिलियन डॉलर का सोना, रूस में मचा बवाल

Share This:

दक्षिण कोरिया की एक रेस्क्यू टीम ने 14 जुलाई को एक ऐसे जहाज का मलबा समंदर की गहराइयों में से खोज निकाला है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की जायदाद का तिन गुना सोना लदा हुआ है।

आपको बता दें, कि 1905 में जापान-रूस युद्ध के दौरान रूस ने जापानी हाथों से अपना सोना बचाने के लिए सोने को इस जहाज में भरकर इसे समंदर में डूबा दिया गया था। इस जहाज का नाम डिमिट्री डोंसकोई है  और 113 साल बाद जाकर इसका पता लग पाया है। खबरों की मानें तो मुकेश अंबानी की संपत्ति कुल 44.3 बिलियन डॉलर है। जबकि इस जहाज पर लदे सोने का वर्तमान मूल्य लगभग 133 बिलियन डॉलर है।

दक्षिण कोरिया की इस जहाज की खोज के बाद रूस में अभियान चलाया जा रहा है और मांग की जा रही है, कि हमारा सारा खजाना हमें वापस कर दिया जाए। सोने से भरे इस जहाज को खोजने के लिए गोताखोर सालों से कोशिश कर रहे थे। वहीं 14 जुलाई को दक्षिण-कोरिया की रेस्क्यू टीम को समुद्री तट उल्लेउनगडो के पास धरती से 434 मीटर नीचे इस जहाज के मलबे के होने का शक हुआ।

रेस्क्यू टीम खोज करने से पहले यह जांच की- ‘कि यह मलबा ‘डिमिट्री डोंसकोई’ जहाज का ही है, जांच में गोताखोरों की टीम ने जहाज पर डोंसकोई लिखा देखा तो पता लगा यह वहीं खजाना है, जिसकी वो कई सालों से खोज कर रहे थे।

Leave a Reply

Top