गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के फफराना इलाके से नाबालिग छात्रा पिछले 3 दिनों से लापता है। तीन दिनों से छात्रा के न मिलने से नाराज परिजनों ने जमकर थाने पर हंगामा किया। और थानाध्यक्ष का घेराव किया। सूचना पर मोदीननगर की विधायक मंजू शिवाज भी थाने पहुंची। और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात कर लोगो को नाबालिग छात्रा के जल्द मिलने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही लोग थाने से हटे हैं।
आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही हैं। परिवार वालों को आज पता चला कि गायब छात्रा के कपड़े और बैग बिजनौर में मिले हैं । इसके बाद गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। और अनहोनी की आशंका परिवार वालों को सताने लगी। परिवार वाले थाने पर पहुंचे। थाने के बाहर और अंदर करीब 2 घंटे तक जमकर हंगामा प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस अधिकारियों और स्थानीय विधायक ने आश्वस्त किया है, कि जल्द ही छात्रा का पता लगाया जाएगा। इसके बाद हंगामा शांत हुआ है। आपको बता दे की बीते साल भी दो लड़कियां अलग अलग दो घटनाओं में मोदीननगर नगर से इसी तरह लापता हुई थी और कई दिनों बाद में उनकी लाश ही पुलिस को मिली थी। उन दोनों ही घटनाओ में मोदीननगर के थाना इंचार्जों सहित कई पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने में कार्यवाही कर सस्पेंड किया गया था ।अब फिर एक नाबालिग यहां से लापता है । और परिजन किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा