बलिया में एक बार फिर अम्बेडकर प्रतिमा को निशाना बनाया गया है। जहाँ देर रात असमाजिक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को खडिंत किया हैं। जहाँ इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा हैं। वहीॆं बलिया पुलिस ने मूर्ति की मरमत करा दी हैं। और आरोपियों की तलाश जारी है।
आखिर कब तक रुकेगा मुर्तिया तोड़ने का शिलशिला। कैसे कामयाब हो रहे हैं मूर्तियों को तोड़ने वाले। असमाजिक तत्त्वों द्वारा मूर्तियों को तोड़ने का शिलशिला रुकने का नाम नही ले रही हैं। ऐसे में बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव में मौजूद अम्बेडकर की प्रतिमा को देर रात को असमाजिक तत्वो ने दाहिने हाथ की उंगली और नाक तोड़ डाली। अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने का किया प्रयास। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया । और मूर्ति के मरमत कार्य को कराया।
आपको बता दे, बलिया में पिछले एक वर्ष के भीतर असमाजिक तत्वो द्वारा अम्बेडकर की कई मूर्तियों को निशाना बनाया गया हैं। जिसका मकसद शांति व्यवस्था को भंग करना हैं। ऐसे मामले में पुलिस दावा तो करती है कि मूर्तियों की सुरक्षा की जाती है। लेकिन आये दिन मूर्तियों के साथ तोड़ने की घटना होती रहती है। ऐसे में बलिया पुलिस अधीक्षक का कहना है कि समय रहते मूर्ति की मरमत करा दी गयी है ।और असमाजिक तत्वो की खोज जारी है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार