नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाकर कहा कि उन्होंने लोकसभा में ‘चिपको आंदोलन’ शुरू किया था।
राहुल ने पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में अपने भाषण को समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गले लगा लिया था।
राहुल के इशारे ने संसद सदस्यों को आश्चर्यचकित कर दिया और अपने पार्टी के नेताओं से प्रशंसा अर्जित की।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने दुनिया को दिखाया कि “जादू की झप्पी घृणा की हवाओं को कैसे रोक सकती है।
निश्चित तौर पर जादू की एक झप्पी नपरत की आग को रोक सकती है, ये राहुल गांधी जी ने दिखा दिया। राहुल जी ने कांग्रेस के मोहब्बत का आइना मोदी जी को दिया है। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को कांग्रेस का प्रेमपूर्ण चेहरा दिखाया है।
लगभग 15 मिनट के तूफानी भाषण के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर सेवा कर (जीएसटी), बेरोजगारी और राफेल सौदे सहित कई मोर्चों पर हमला किया।