जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों और शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक मकान में अवैध रूप से बन रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
शराब पैक करने की मशीनें भी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने शराब बनाने के और उसे पैक करने की दो मशीनें, 130 लीटर अवैध देसी शराब, खाली प्लास्टिक की शीशियां, स्टीकर व भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ शीशियां भी बरामद कि गई। साथ ही दो बड़े गैलन में भरी लिक्विड को भी बरामद किया गया हैं। जिससे नकली शराब बनाई जाती थी पुलिस ने इन को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत इन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
ओरिजिनल लिक्विड में करते थे मिलावट
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शहर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इस दौरान गौराबादशाहपुर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पूर्व में भी गैंगेस्टर लगा हुआ है, यह बड़े शातिर है, यह ओरिजिनल लिक्विड मंगाते हैं, और यहां पानी मिलाकर कुछ और केमिकल और मसाला , मिलाकर शराब बनाते हैं। ये जिले में और अलग-अलग जिलों में भी सप्लाई करते हैं इनके पास से शराब पैकिंग करने वाली मशीन भी बरामद किया गया है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे