जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी तहसील में अधूरे पड़े हाईवे निर्माण को पूरा करने के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों पर अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है, जब जेसीबी मशीन अतिक्रमण हटाने कर्बला मैदान के तरफ पहुची उसी दौरान कुछ अवैध कब्जेधारियों ने पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारियों पर ही हमला बोल दिया गनीमत यह रही की किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
मामला जिला जालौन के कालपी कस्बे का है जहाँ अधूरे पड़े नेशनल हाईवे 27 को लेकर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया मौके पर उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र, तहसीलदार शालिगराम, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम, नगर पालिका ई०ओ० सुशील दोहरे, कोतवाली इंचार्ज सुधाकर मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे अतिक्रमण हटाने को लेकर जेसीबी जैसे ही कर्बला मैदान के पास कब्जाधारियों पर गरजी तो वैसे ही करीब आधा दर्जन महिलाओं व पुरुषों ने एकाएक पूरे सरकारी अमले पर हमला बोल दिया, प्रशासन ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिये पीएससी का भी इंतजाम पहले से ही कर रखा था।
जैसे ही स्थिति बिगड़ी पीएसी ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। जिससे उपद्रवियों पर काबू पाया जा सका। एवम प्रशासनिक अधिकारी बाल बाल बच गए। आनन फानन में मौके पर मौजूद पुलिस व पीएससी फोर्स ने स्थिति को नियंत्रित किया और मौके से उपद्रव कर रहे तीन पुरुषों एक महिला हमलावर को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत उपद्रव करने वालो के खिलाफ सबंधित धाराओं में कालपी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया और यह सन्देश भी दिया की किसी भी व्यक्ति का सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा बर्दास्त नही किया जायेगा।
जालौन से हिन्द न्यूज के लिए विक्की प्रजापति