You are here
Home > slider > नोटबंदी के दौरान ‘100 करोड़’ के काले धन को किया था सफेद

नोटबंदी के दौरान ‘100 करोड़’ के काले धन को किया था सफेद

Share This:

मथुरा मे नोटबंदी के दौरान काला धन को सफेद करने पर सर्राफा व्यापारी नीरज अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापा मार कार्यवाही से हडकम्प मच गया है। कानपुर और आगरा की टीम ने नीरज अग्रवाल के घर पर छापा मारा। अधिकारीयों की टीम देख नीरज अग्रवाल तो मौके से फरार हो गया। आयकर विभाग के चालीस अधिकारीयो की टीम ने एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया।

बताया जा रहा है आयकर विभाग के निशाने पर नीरज अग्रवाल कई दिनो से रडार पर था गोपनीय सूचना के तहत कार्यवाही की जा रही है नम्बर 2016 मे नोटबंदी के दौरान नीरज अग्रवाल मे सौ करोड रुपये के काले धन को सफेद करने का आरोप है। आयकर विभाग के अधिकारी कई लोगो से पुछताछ कर रहे है गोविंद नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार,जगन्नाथ पुरी इलाके मे छापा मार कार्यवाही की जा रही है। इस पूरे मामले मे कोई अधिकारी मी़डिया के सामने आने को तैयार नही है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top